खैरा : पंचायत शिक्षक के लिए 61 अभ्यर्थियों में से 26 अभ्यर्थियों ने किया काउंसलिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 जुलाई 2021

खैरा : पंचायत शिक्षक के लिए 61 अभ्यर्थियों में से 26 अभ्यर्थियों ने किया काउंसलिंग

1000898411

 

PicsArt_07-12-08.27.26

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- पंचायत शिक्षकों को लेकर खैरा बीआरसी में सोमवार को अभ्यर्थियों काउंसलिंग किया गया, जिसमें 61अभ्यर्थियों से 26 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराया। जिसमें हरखांड पंचायत में तीन सीट में एक ,गरही चार में शून्य,अरुणाबांक ग्यारह में तीन ,हरनी एक में शून्य ,गोली तीन में दो ,भिमाईन तीन में दो,बेला तीन में शून्य,खंडाईच छः में पांच, झुडों एक ,चुंआ तीन में शून्य,कागेश्वर पांच में दो,जीतझिंगोंई एक,केंडीह दो में एक ,अमारी तीन में दो,खैरा पांच में एक , रायपुरा चार में दो , गोपालपुर दो में एक ,दाबिल दो में एक एवं विशनपुर पंचायत से एक में शून्य सीटों का काउंसलिंग हुआ। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अबतुल्य कुमार आर्य एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने अभ्यर्थियों के लिए लगाए गए काउंटर का जायजा लेते रहे उक्त पदाधिकारियों के देखरेख में काउंसलिंग का कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। मौके पर पंचायत सचिव जनार्दन पासवान, निर्भय कुमार, भोला सिंह, भोला कुमार, रंजीत रावत, महेश मोदी, विश्वजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।



Post Top Ad -