खैरा में 251 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने किया कलश धारण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

खैरा में 251 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने किया कलश धारण

Khaira/खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

 प्रखंड क्षेत्र के अरनमाबॉक  पंचायत के धनवे गाँव में  काली  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई।  इस दौरान 251 कुंवारी कन्याओं व सुहागबती महिलाओं ने अपने माथे पर कलश धारण लगभग पांच किलोमीटर तक नगर भ्रमण करते हुए जय घोष  के नारे लगाते  हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर धनवे केलुआडीह एवं सोखो होते हुए  किउल नदी के जतहर नदी घाट पर पहुंची, जहां वरुण देवता का आह्वान करके कलश में जल भरा गया। जल भर कर  पुनः यज्ञ स्थल  पर पहुंच  कर प्रदक्षिणा करते हुए कलश काली मंदिर  के सामने  रखकर समाप्त हुआ । इस दौरान गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व ध्वनि विस्तारक यंत्र पर उच्चारित हो रहे मंत्रों से माहौल गुंजायमान हो गया। महिलाएं गीत गा रहीं थी । वहीं, इस दौरान यात्रा की शोभा देखते बनती थी। इस यात्रा में धनवे  सहित कई गाँव के लोग मौजूद थे।  मौके पर यज्ञाचार्य  शत्रुघ्न झा,   मुख्य यजमान योगेंद्र सिंह एवं तारा देवी, मुखिया पुतुल देवी , पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मदन मोहन सिंह सहित अन्य कई  गाँव के लोग उपस्थित थे। अनुष्ठान को लेकर आसपास के गांव में भक्तिमय का  माहौल बना हुआ है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -