Gidhaur News / गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :- शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन सीआई पंकज सिंह व गिद्धौर ए एस आई नित्यानंद सिंह के देख रेख में किया गया।
बता दें, जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के कारण अंचलाधिकारी रीता कुमारी तथा क्राइम मीटिंग में शामिल होने के कारण थानाध्यक्ष अमित कुमार इस जनता दरबार में शामिल नही हो सके।
जनता दरबार का मोर्चा संभाले सीआई पंकज सिंह ने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से शनिवार को 02 नए मामले आए, जबकि पुराने 06 मामले लंबित थे, इनमें 4 मामले का निष्पादन किया गया व शेष 04 मामले लंबित रह गये। वहीं, मामले को लेकर सीआई पंकज सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है। शेष जमीन से जुड़े मामले को अगले शनिवार निष्पादित की जाएगी। इस मौके पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों की तादाद में फरियादी मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Police, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ