सोनो : ट्रैक्टर-पिकअप की भिड़त, चालक जख्मी, पटना रेफर

 Sono/ सोनो (विवेक कुमार सिंह) :-

शुक्रवार देर शाम हुई ट्रैक्टर और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर औयरा गांव के समीप बताई जा रही है। घायल ट्रैक्टर चालक की पहचान मानधाता निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है।


 बताया जाता है कि पवन ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार शाम में वह ट्रैक्टर लेकर सोनो की ओर आ रहा था तभी विपरीत दिशा से जा रही पिकअप संख्या बीआर 46 जी 6803, औयरा गांव के समीप उसके ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर थाना ले आई है।

वहीं, इस घटना में ट्रैक्टर चालक पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पहले जमुई फिर पटना रेफर कर दिया गया है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha 


#Sono, #Accident, #GidhaurDotCom

Promo

Header Ads