Sono / सोनो (विवेक कुमार सिंह) :- थानां क्षेत्र में पनप रहे अवैध लकड़ियों के कारोबार पर मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गस्ती दल ने एक वाहन को अपने कब्जे में लिया। इस ऑपरेशन में बटिया वन परिसर पदाधिकारी नरेश यादव ,चकाई वन परिसर पदाधिकारी सुनील कुमार समेत वन विभाग के कई कर्मियों की सक्रियता से ट्रक पखड़ा गया है।
मामले से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए बटिया वन परिसर पदाधिकारी नरेश यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध लकड़ियों के कारोबार की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को चिरेन पुल के समीप मुख्यमार्ग पर डब्ल्यू बी 41 एच 4176 नम्बर के मालवाहक ट्रक पर हरे व सुखी लकड़ियों को लोड करते हुए पकड़ा गया। वन विभाग के कर्मियों को देखते ही ट्रक चालक भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि गस्ती दल द्वारा लकड़ी से लदे ट्रक को जमुई वन प्रमंडल पदाधिकारी पियूष कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में जब्त किया गया है, जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए बटिया वन परिसर कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया। मामले की पूरी तरह से जांच उपरांत इस दिशा में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sono, #Crime, #GidhaurDotCom