Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : कैयार गांव में क्षतिग्रस्त बिजली तार व पोल को बदलने की उठी मांग

 


 Aliganj/ अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- प्रखंड क्षेत्र के कैयार पंचायत के कैयार गांव में आये 11 हजार विद्युत तार काफी नीचे झुक गया है। गांव में ट्रांसफार्मर से गांव में बिखरे 440 वोल्ट तार की स्थिति दयनीय बनी हुई जो, कभी भी खतरा का गवाह बन सकती है। पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर कुमार, धनंजय सिंह, फुल कुमार ने बताया कि गांव में बास के सहारे तालाब के समीप विद्युत तार के सहारे विधुत आपूर्ति की जा रही है। जो टैक्टर व अन्य वाहन के छत्ते को काफी करीब आ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के मुख्य अभियंता को सैकड़ो ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर न्याय की गुहार विभाग से विधुत तार व पोल लगाने की मांग कई महीनों पहले किया गया था, लेकिन कई माह गूजर जाने के बाद भी आज तक न तो पोल और न ही जर्जर तार बदला जा सका है, जबकि सैकड़ो उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल भुगतान भी किया जा रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा शिकायत के बाद भी समस्याओं की ओर ध्यान नही दिया जा रहा।नतीजतन लोग बास के सहारे बिजली तार को खींचकर रोशनी जलाने को विवश हैं। 

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की मौसम दस्तक दे चुकी है, जिससे कभी खतरा हो सकता है। ग्रामीणों ने विद्युत उर्जा मंत्री व जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्या दूर करने की मांग की है।




Edited by : Abhishek Kr. Jha



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ