Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई DM ने जारी किया फ़रमान, अनलॉक-2 से जुड़े गाइडलाइंस 22 जून तक रहेगा प्रभावी

 


JAMUI / जमुई :- जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के मद्देनजर सरकार ने 22 जून तक अनलॉक-02 का एलान किया है। इसके तहत अब सूबे में 22 जून तक छूट का दायरा बढ़ाया गया है। 

 उन्होंने अनलॉक-02 की जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के लिए जिला में पहले से ज्यादा छूट रहेगी। 22 जून तक प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की बात - बताते हुए कहा कि अब सरकारी और निजी कार्यालय शाम 05 बजे तक खुले रहेंगे। पहले इन्हें संध्या 04 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था। दुकान समेत अन्य तरह के प्रतिष्ठान शाम 06 बजे तक कारोबार कर सकेंगे। पहले इन्हें संध्या 05 बजे तक व्यवसाय करने की छूट दी गई थी।दुकान और प्रतिष्ठान एक दिन बीच करके खुलेंगे। कौन सी दुकान और प्रतिष्ठान किस दिन खुलेंगे , इसका आदेश शीघ्र निर्गत किया जाएगा।जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया है। अब 07 बजे की बजाए रात 08 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा , जो सुबह 05 बजे तक जारी रहेगा। पूर्व की तरह पार्क , शिक्षण संस्थान एवं धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और विवाहोत्सव के साथ श्राद्ध कर्म पर पहले की तरह तय नियम और शर्त्त लागू रहेगा। उन्होंने रेल - हवाई सफर करने की छूट दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।डीएम श्री सिंह ने आगे कहा कि सरकार 22 जून के पहले एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करेगी और स्थिति की समीक्षा करते हुए आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ