Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- थाना क्षेत्र के मुरवडो गांव में एक युवक ने पहले तो दूसरी शादी कर ली फिर पहली पत्नी को केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया, जिसके बाद विवाहिता ने थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसे लेकर मुरवड़ो गांव निवासी सोनी देवी नामक महिला ने बताया कि मेरी शादी जितेंद्र पंडित नामक व्यक्ति से हुई थी। उसने पहले तो दूसरी लड़की से शादी कर ली और मेरे साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद गांव के लोगों के साथ बैठकर मामले को लेकर पंचायत की गई थी। जिसमें यह निर्णय हुआ था की वह मेरे साथ मारपीट नहीं करेगा और पोषण भत्ता के रूप में मुझे सारी चीजें देते रहेगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने मेरे साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस पूरे मामले में उसकी मां कैली देवी तथा रीना देवी ने भी उसका साथ दिया। इसी दौरान उसने मुझ पर केरोसिन छिड़क दिया और मुझे जलाने का प्रयास किया, किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। महिला ने यह भी बताया कि मुझे दो बच्चा था एक को लेकर मैं अपने साथ आई हूं जबकि दूसरे बच्चे को भी उन्होंने अपने पास ही रख लिया है, उसने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom