Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पंचमन्दिर में कल्याण समिति के सदस्यों ने की बैठक, टीकाकरण के सफलता पर जोर

Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

राज्य कार्यकारिणी पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को लोक कल्याण समिति सदस्यों की एक बैठक समिति के सचिव मुकेश चन्द्र मुकेश की अध्यक्षता में गिद्धौर के पंचमंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में लोक कल्याण समिति के प्रदेश सलाहकार कृष्णानंद भारती सहित प्रखंड व जिले भर के सभी सदस्यों ने मुख्य रुप से भाग लिया व जिले भर में चल रहे कोरोना टीका करण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से प्रदेश लोक कल्याण समिति के सदस्य  कृष्णानंद भारती ने कहा कि आज आयोजित हुए इस बैठक में संगठन विस्तार, पड़ौसी जिलों में सदस्यता अभियान,साक्षरता कार्यक्रम को आगे बढ़ाना व अंध विश्वाश, छुआछूत, रूढ़िवादिता सहित समाज मे ब्याप्त अन्य कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका पालन जिले भर में मौजूद लोक कल्याण समिति के सदस्य करेंगे। उन्होंने  कहा कि समिति के सदस्य कोरोना टीका अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं एवं युवाओं को कोरोना रोधी टीका लेने को जगरुक भी करेंगे। कृष्णानंद भारती ने लोक कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से जिले भर में घूम घूम कर खास कर अनुसूचित जाति,  जनजाति के महिलाओं को कोरोना टीका लेने हेतु जगरुक करने की बात कही ।

 इस मौके पर  बैठक में कल्याण समिति के वरीय सदस्य दयानाथ झा, अखिलेश्वर पांडेय, श्याम प्रसाद राय, यमुना रविदास, सुखदेव यादव, कैलाश कुमार, उपेन्द्र भगत, सुधाकर कुमार, मकबूल अंसारी, रानी किरण, दिव्या किरण, अजिमा खातून, भोला रजक, बजरंगी तांती, सरयुग मांझी, मकबूल मियां, हसनैन अंसारी, उपेन्द्र भगत, सुरेश भगत, सरफुद्दीन अंसारी के अलावे दर्जनों सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ