【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर के सोहजना गांव निवासी अरविन्द तिवारी के पुत्र आत्मानंद का अवर निरीक्षक पद पर चयन होने की खबर ने गांव का माहौल उत्सवी कर दिया है। आत्मानंद के इस कामयाबी पर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रंजन तिवारी, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र तिवारी, पोस्टमास्टर बबन तिवारी, वार्ड विवेक तिवारी, शिक्षक अनिल तिवारी, गुंजन तिवारी, आदि सोहजना गांव के बुद्धिजीवियों ने आत्मानंद के घर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनांए देते हुए सफलता का जश्न मनाया।
आत्मानंद को सम्मानित करते पूर्व प्रमुख। ◆ gidhaur.com |
अवसर पर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख रंजन तिवारी ने आत्मानन्द के प्रतिभा का गुणगान करते हुए कहा कि अपने ज्ञान और शैक्षणिक क्षमता से अवर निरीक्षक का पद हासिल कर पूरे गांव को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया है, जिससे मुहल्ले व गांव के लोगों में खुशी का माहौल बन गया है।
वहीं, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि आत्मानन्द के इस उपलब्धि के नयी पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान शामिल हुए दर्जनों बुद्धिजीवियों ने पुष्पमाला पहनाकर आत्मानन्द का मुह मीठा करवाया साथ ही उनके बेहतर व स्वर्णिम करियर की कामना की।