Gidhaur / गिद्धौर (News Desk) :-
प्रखंड के सेवा पंचायत के सरसा गांव में बिसहरी मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ महोत्सव का आयोजन बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरु हो गया। इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल सैकडों महिलाएं एवं कन्याओं ने सेवा गांव से कुडिला के नदी तट पर अवस्थित तारा बाबा घाट पहूंचकर पवित्र जल को इकट्ठा किया।
इस दौरान पूरा इलाका जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं आयोजन समिति के सदस्य कुलदीप पंडित, गागो साव, हरि पासवान ,बसंत पंडित, कमल देव पंडित ,दयानंद पंडित, रामप्रसाद पंडित ,बताया की गांव के प्रबुद्ध नागरिकों एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से नवनिर्मित बिसहरी मां मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ महोत्सव का आयोजन करवाया गया है। जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी।