ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा के नक्सल प्रभावित इलाके में SDO ने चलाया अभियान, लोगो को किया टीकाकरण के लिए जागरूक

KHAIRA / खैरा. (प्रहलाद कुमार) :-

गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी नक्सल प्रभावित इलाके हरणी पंचायत के टिटहियां गांव पहुंची, जहां उन्होंने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई गांव का भी दौरा किया। वह घर-घर जाकर लोगों से मिली तथा उन्हें टीकाकरण के लिए उत्साहित किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद लगातार युद्ध स्तर पर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी लोगों को टीका लगवा लेना है । एसडीएम श्रीमती रानी ने कहा कि गांव-गांव घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, जो सभी गांव में घूम रही है। ऐसे में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को घर-घर जाकर टीका दिया जा रहा है। वैसे लोग जिन्होंने अभी भी कोविड-19 का नहीं लगाया है, वह अवश्य टीका लगवा लें तथा खुद को कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित कर लें। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग करना होगा और पदाधिकारियों को आगे बढ़कर टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए प्रयास करने होंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ