खैरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 4 जून 2021

खैरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक आयोजित

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी खैरा की औरसे एक बैठक आयोजित की गई।  जिसकी अध्यक्षता जयप्रकाश रावत ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को  15 जून के पूर्व टालकर एक नये अध्यादेश 40 एवं 73 वी  संशोधन की अव्हेलना कर सभी  जनतांत्रिक अधिकार जो वर्तमान समय में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्राप्त है ।  इस पर रोक लगाकर उस अधिकार को  राज्य के सभी नौकरशाहों   अफसरों के हाथ  सोंपकर सरकारी राशि की लूट खसोट की योजना बना रखी ह,  जिसका हमारे  पार्टी के लोग इसका  विरोध करती है 
  इस कार्य को संविधान की आत्मा के विरुद्ध करती है कमेटी के लोगों ने अपनी मांग पत्र  लिखा । बताया कि सरकार की घातक नीति का पुरजोर विरोध करती है।  सरकार से मांग करती है कि सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल छह माह  बढ़ाया जाए तथा स्थिति सामान्य होने पर चुनाव संपन्न कराया जाए। बेमौसम बारिश से हुए किसानों मजदूरों की सभी तरह का ऋण माफ की  जाए। बिजली, पानी, टैक्स माफ किया जाए । फल एवं अन्य फसल की बर्बादी होने पर क्षतिपूर्ति की जाए।  जब तक कोरोना संक्रमण पर रोक नहीं लगे तब तक प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो खाद्यान्न अनाज निशुल्क दिया जाए । जो लोग आयकर दाता नहीं है, इसे हर माह 75 00 नगद राशि भुगतान किया जाए।  और बेरोजगारों को6000 प्रत्येक महीना दिया जाएगा। 15वी वित्त आयोग के तहत सभी मजदूरों को काम के गारंटी की मांग की गई है। 
बैठक समाप्त होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को कमेटी के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया । 
 इस मौके पर कैलाश सिंह रामदयाल यादव सूर्य  मोहन रावत अशोक ताँती मुन्ना मोदी सहित कई लोग मौजूद थे

Post Top Ad -