ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सरकार से पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की अवधि विस्तार करने की मांग

Aliganj / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :-

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सह बिहार प्रभारी राजकुमार शर्मा एवं  बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस जमुई जिला अध्यक्ष  धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों के कार्यकाल पूरा होने पर परामर्श समिति के गठन करने जैसी प्रक्रिया अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर सबो की राय लेते हुए जन भावनाओं का आदर करते हुए  चुनाव कराने तक पंचायती राज प्रतिनिधियों के कार्यकाल का विस्तार करते हुए इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की अन्यथा बिहार सरकार के खिलाफ संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। नेता दवय ने कहा कि पंचायती राज गठन कर राष्ट्रपिता गांधी जी ने सुदुर गांव में बसे अंतिम पायदान के लोगों तक विकास की बयार पहुंचाने की मंशा थी कि गांव का समुचित विकास हो सके। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कोरोना की बीमारी नहीं थी और आज जो है। पंचायतों के चुनाव में संक्रमण बेकाबू हो गया है। यह सिर्फ लुट खसोट का सिर्फ अड्डा बनकर रह जाएगा।इसलिए सरकार को चुने जनप्रतिनिधियों के अवधि को विस्तार  करने को लेकर विचार करनी चाहिए।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Politics, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ