Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर अंचलाधिकारी बोलीं, लॉकडाउन-4 के दौरान गांवों में बढ़ेगी प्रशासनिक सख्ती


Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार आगामी 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। वहीं, इस दौरान छूट के दायरे में भी वृद्धि की गई है, लेकिन गांव में लोकल अधिकारियों की ओर से सख्ती बढ़ाई गई है। 

रीता कुमारी,अंचल अधिकारी, गिद्धौर   ◆  gidhaur.com

 इसको लेकर गिद्धौर अंचलाधिकारी रिता कुमारी ने बताया कि अब सभी सरकारी कार्यालय 25% कर्मियों के साथ खुलेंगे, लेकिन निजी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी कार्यालय की कार्य अवधि अपराहन 4:00 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि अब आवश्यक वस्तुओं की दुकान 2:00 बजे तक खुले रहेंगे। इसमें सब्जी, दूध, किराना, कीटनाशक से संबंधित दुकानें शामिल हैं। अंचल अधिकारी सुश्री रीता कुमारी ने बताया कि सभी दुकानदार सहित आम लोगों में मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी। गांवों में सख्ती बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक रहेगा। इसके साथ ही अंचलाधिकारी रिता कुमारी ने जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए तमाम गाइडलाइंस के पालन करने के लोगों से अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ