ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर प्रखंड के 4 संकुल संसाधन केंद्र पर टीकाकरण के सफल संचालन हेतु गठित हुआ कोषांग

Gidhaur/ गिद्धौर (धंनजय कुमार 'आमोद') :- प्रखण्ड स्तर पर कोविड 19 टीकाकरण का सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने कोषांग गठित किये गए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गिद्धौर स्थित बीआरसी भवन

 जानकारी के अनुसार, संकुल समन्वयक अपने आवंटित पंचायत में रोजाना 20 लोगों से संपर्क कर टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे। कोषांग के तहत गिद्धौर में कुल 4 संकुल संसाधन केंद्र बनाये गए है। जिसमें कि मध्य विद्यालय रतनपुर, मध्य विद्यालय कुंधुर, मध्य विद्यालय बंधौरा, एवं मध्य विद्यालय पतसंडा शामिल है। सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग प्रखण्ड शिक्षा पदधिकारी मो. शमशुल हौदा कर रहे है। बता दें, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी ज्ञापांक 505 आदेश पत्र में डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निरंतर अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी के संपर्क में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ