गिद्धौर के मौरा पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, टीकाकरण को लेकर किया जागरूकता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 14 जून 2021

गिद्धौर के मौरा पहुंची शिक्षा विभाग की टीम, टीकाकरण को लेकर किया जागरूकता अभियान

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज डेस्क) :-

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पूरा जिला प्रशासन सहित पूरा स्वास्थ्य महकमा, शिक्षा विभाग इस महामारी काल में कोविड19 संक्रमण से निपटने को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाकर क्षेत्र के आमलोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रेरित करने की कवायद में लगी है।


इसी अभियान के तहत बीआरपी वशिष्ठ नारायण यादव के अगुआई में मौरा रावत टोला में घूमघूम कर कोरोना माहामारी से बचाव को लेकर मौरा रावत टोला में टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए टीका लगवाने की लोगों से अपील की गई। इस मौके पर जागरूकता अभियान के क्रम में साधनसेवी वशिष्ट नारायण यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण वर्तमान समय मे एक मात्र विकल्प है। टीका लेने से न कोई परेशानी है और न कोई साइड इफेक्ट। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन रक्षण के लिए टीका लगाते हुए संक्रमण के इस लड़ाई में निजात पा सकते हैं। 

मौके पर अभियान में साधनसेवी वशिष्ठ नारायण के साथ कन्या प्राथमिक विद्यालय मौरा के प्रभारी राजेश पाण्डेय, शिक्षक मो.सज्जाद अंसारी, शिक्षिका अनुपमा कुमारी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad -