गिद्धौर में प्री-मॉनसून ने दी दस्तक, गर्मी से मिली राहत, जन जीवन प्रभावित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 14 June 2021

गिद्धौर में प्री-मॉनसून ने दी दस्तक, गर्मी से मिली राहत, जन जीवन प्रभावित

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

बीते दो दिनों से आसमान में घने बादल के साथ चमकती बिजली के बीच हो रहे लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में

आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्री मानसून के दस्तक देते ही शुरुआती दौर में ही लगातार हो रहे बारिश से नदियों  का जलस्तर का बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, तेज हवा के साथ अंधाधुंध बारिश के वजह से आम लोगों को रोजमर्रा से जुड़े अपने कार्यों के निष्पादन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मानसूनी बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना बमुश्किल हो गया है, जिससे आमलोगों को दैनिक कार्यों के निपटारे में  काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हो रहे इस बारिश से फिलहाल तापमान में गिरावट आई है व क्षेत्र के लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।


 इधर, लगातार बारिश के कारण रबी फसल के बुआई को लेकर किसानों को अपने खेतों में पर्याप्त पानी  होने के आसार दिख रहे हैं। वहीं, क्षेत्र के कई कृषक बताते हैं कि रबी फसल की बुआई में इस बारिश के कारण धान का बिचड़ा तैयार करने में असुविधा नही होगी

 व क्षेत्र के हम किसान समय से खेती का कार्य कर पाएंगे।

Post Top Ad