अलीगंज : टीका व कच्ची सड़क को लेकर MLA ने की समीक्षा बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 11 जून 2021

अलीगंज : टीका व कच्ची सड़क को लेकर MLA ने की समीक्षा बैठक

Aliganj /अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- 

प्रखंड के अंबेडकर भवन में शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी की अध्यक्षता में अधिकारियों व विकास मिञो के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु चलाये जा रहे टीकाकरण में विकास मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें ताकि सभी लोग वैकसीन ले सकें। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर टीका को लेकर भ्रान्तियाँ फैला दी गयी है, उससे टीकाकरण अभियान पर प्रभाव पड रहा है। इसलिए सभी अधिकारियों व सरकारी कर्मियों लोगों को वैकसीनेशन के लिए प्रेरित करें। विधायक ने समीक्षा बैठक में प्रखंड क्षेत्र में कच्ची सड़क के बारे में सूची उपलब्ध कराने की बात कही ताकि उसकी पराकलन तैयार पककीकरण करवाया जा सके। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो शमशीर मल्लिक, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार के अलावे दर्जनों विकास मित्र मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Meeting, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -