Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : प्रधान कार्यालय में मनाया गया लालू यादव का 74वाँ जन्मदिन

Jamui/ जमुई. (न्यूज़ डेस्क) :-

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,भारत व बिहार की  राजनीतिक में  सुर्खियों में रहने वाले राजनेता लालू प्रसाद यादव का 74 वाँ जन्मदिन शुक्रवार   को जिला मुख्यालय स्थित है राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।।सभी कार्यकर्ताओं ने  एक-दूसरे को मिठाईयाँ बांटकर 74 वाँ जन्मदिन मनाया। इस दौरान गरीबों ,लाचारों एवं बेसहारों को लिए भण्डारा का आयोजन किया गया और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इसका सफल संचालन किया। जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि  लालू यादव ने बिहार की राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया उन्होंने हर हमेशा गरीबों और पिछड़ों को हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी उन्होंने समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को संगठित करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया लालू यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले कई लोगों को आगे लाने का भी काम किया वह आज भी बिहार के पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों के सर्वमान्य नेता हैं हम सबों को उनके सिद्धांतों को अनुसरण करके समाज के लोगों को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर राजद नेता डा.त्रिवेणी यादव,  जिलाध्यक्ष सरयुग यादव, महासचिव मुरारी राम,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अधिवक्ता मकेश्वर यादव, उमाशंकर प्रसाद, पूर्व प्रखंड प्रमुख जलघर तांती,  राजद नेता मो.सलामुल अंसारी, अमर भगत, रणजीत यादव, चन्द्रिका यादव, मुखिया अरूण चौहान, शिवशंकर तांती, दिलीप मांझी, साहेब मांझी, कन्हैया सिंह, पंचानन्द यादव सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ