Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर BEO बोले, वैक्सीन नहीं लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थगित रहेंगे वेतन

GIDHAUR / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-

गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीनेशन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों ने इस ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। 


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर विभाग द्वारा लेटर निकाली गई है। गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी शिक्षकों तक अधिकारियों का फरमान पहुंचा दिया गया है। बीईओ श्री हौदा ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह द्वारा शत- प्रतिशत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि, मासिक उपस्थिति विवरण में टीकाकरण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके लिए संकुल स्तर तक प्रयास जारी है। बीईओ ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग के इस आदेश पर अमल नहीं करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेज, इन शिक्षकों का वेतन स्थगित रखा जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ