गिद्धौर : लॉक हुआ कोरोना, अनलॉक हुए लोग, लगा जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 9 जून 2021

गिद्धौर : लॉक हुआ कोरोना, अनलॉक हुए लोग, लगा जाम

Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

बिहार सरकार द्वारा अनलॉक 1 की घोषणा होते ही  गिद्धौर वासी सड़क जाम व अतिक्रमण की समस्या से जूझने लगे हैं। अतिक्रमण और सड़क पर लगने वाले जाम की वजह से लोगों का गिद्धौर बाजार की सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बताते चलें कि गिद्धौर बाजार होकर गुजरने वाले एनएच-333 के दोनों तरफ वाहन लगाने तथा लॉर्ड मिंटो टावर चौक पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने एवं बाजार की सड़क के दोनों किनारे ठेला व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के द्वारा सड़क पर दुकान लगा देने के कारण लोग जाम से परेशान होते नजर आ रहे हैं।


गिद्धौरवासियों का कहना है, कि गिद्धौर में जाम की समस्या लाइलाज बन चुकी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन इस समस्या पर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है, न ही पदाधिकारियों का। हालांकि समय-समय पर गिद्धौर थाना द्वारा अतिक्रमण हटाने का सार्थक प्रयास भी किया गया है लेकिन जाम व अतिक्रमण की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।

 गिद्धौरवासियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड-पंचायत प्रशासन से सड़क जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Gidhaur, #LockDown, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -