Khaira/खैरा. (प्रहलाद कुमार):- थाना क्षेत्र के करकटी गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी रिंकू देवी ने घर में घुसकर मारपीट करने और लूटपाट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में महिला ने लिखा है कि सोमवार को गांव निवासी शरण यादव, उसकी पत्नी रेणु देवी, उसकी पुत्री रूपा कुमारी, दीपा कुमारी सहित अन्य लोग मेरे घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने घर में रखा 22 हजार रुपया लूट लिया तथा सोना चांदी के जेवरात भी लूट लिए। जब हमने मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तब रेणु देवी ने अपने हाथ में लिए कुल्हाड़ी से मेरे सर पर हमला कर दिया, जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उक्त लोगों ने हमें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया है और छानबीन में जुट गई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha