Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सगदाहा गांव में मां काली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 151 कुमारी कन्या एवं सुहागिन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया तथा किउल नदी तट पर पहुंचकर वहां कलश में जल भरा गया।
जानकारी के अनुसार, सगदाहा गांव में मां काली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई, जबकि आगामी 29 जून को चंडी पाठ प्रारंभ किया जाएगा तथा 7 जुलाई को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड राम धुन का आयोजन किया जाएगा। मौके पर ढोल नगाड़े एवं गाजे बाजे की धुन पर लोगों के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा सगदाहा गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर से शुरू होकर किउल नदी तट पर पहुंचा, जहां वरुण देवता का आह्वान कर पूर्ण नेम निष्ठा के साथ कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात सभी कुमारी कन्या एवं महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए वापस यज्ञ स्थली तक पहुंची।
मौके पर आचार्य जितेंद्र आचार्य विनोद पांडेय, मुख्य यजमान बिंदेश्वरी मंडल, दुखनी देवी तथा चिकित्सक डॉ संजय मंडल, रविंद्र मंडल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha