खैरा : पुआल रखने के दौरान महिला को पीटा, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 14 जून 2021

खैरा : पुआल रखने के दौरान महिला को पीटा, FIR दर्ज



KHAIRA / खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र के चांगोडीह गांव में पुआल रखने को लेकर विवाद के दौरान ग्रामीणों ने एक महिला की पिटाई कर दी, जिसके बाद महिला ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसे लेकर चंगोडीह निवासी लक्ष्मी पासवान की पत्नी गिरजा देवी ने थाना में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में महिला ने बताया कि मैं रविवार को अपनी जमीन पर पुआल रख रही थी उसी दौरान गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान, चंदन पासवान, टुनटुन पासवान, कुंदन पासवान, अजय पासवान, नाटो पासवान सहित अन्य लोग आये और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे. जब मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया तथा व्यवहार भी किया। इस घटना में उन लोगों ने लोहे की रॉड से मेरे सिर पर हमला किया, जिससे मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गई बाद में स्वजनों की सहायता से मुझे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। महिला ने आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने भी आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष से लालो देवी ने आवेदन दिया है। आवेदन में लाछो पासवान एवं सुखदेव पासवान सहित उसके अन्य परिजनों को मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के आवेदन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन कर रही है।

 

 

Post Top Ad -