जमुई : पारिवारिक रंजिश में भतीजे ने चलाई चाचा और चेचेरे भाई पर गोली, हुई गिरफ्तारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 14 जून 2021

जमुई : पारिवारिक रंजिश में भतीजे ने चलाई चाचा और चेचेरे भाई पर गोली, हुई गिरफ्तारी

 


Jamui/ जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- शहर के महाराजगंज स्थित पुस्तकालय के समीप रविवार को परिवारिक रंजिश में भतीजे ने अपने ही चाचा और चचेरे भाई पर गोली चला दी। लेकिन गोली उसके चाचा को न लगकर उसके साथी को ही लग गई और बाएं पैर को भेदते हुए आरपार हो गई। जिसे घायल अवस्था में आरोपित टिंकल पांडेय और सहयोगी युवक द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घर युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान महिसौड़ी निवासी आनंद कुमार सिन्हा के पुत्र गुड्डू सिन्हा के रूप में हुई है। इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार फौरन सदर अस्पताल पहुंचकर घायल गुड्डू सिन्हा से घटना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। उसके बाद इंग्लिश में घटना के आरोपित पप्पू पांडेय के पुत्र टिंकल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार टिंकल पांडे के चचेरे भाई शुभम कुमार की सड़क हादसा में इलाज के दौरान पटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी चल रही थी। शुभम की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ था। पुत्र की जुदाई में पिता रिंकू पांडेय आक्रोश में कुछ से कुछ बोल रहा था ,जो उसके चचेरे भाई टिंकल पांडेय को नागवार गुजरा और पिस्तौल निकाल कर उसने अपने चाचा विभूति पांडेय व चचेरा भाई रिंकू पांडेय पर गोली चला दिया। लेकिन गोली उसके साथी गुड्डू सिन्हा के पैर के दाहिने पैर में लग गई और वह घायल हो गया।




Input : Bibhuti Bhushan


Edited by : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad -