Lakshmipur / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से मटुकी यादव के पुत्र नक्सली पिंकू यादव को थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित के नेतृत्व में सीआरपीएफ बरहट एवं जमुई पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिंकू यादव के उपर लक्ष्मीपुर थाना में नक्सली हिंसा एवं विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज है।जिसका काण्ड संख्या 180/15 है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित किया गया था और सीआरपीएफ बरहट एवं जमुई पुलिस की टीम ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में अभियान चलाकर इसे गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि कई नक्सल खंडों में भी इसकी संलिप्तता है और पुलिस से इससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। इनकी गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल टूटा है और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha