जमुई DM बोले, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिशु वार्ड शीघ्र होगा चालू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 जून 2021

जमुई DM बोले, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिशु वार्ड शीघ्र होगा चालू

1000898411
JAMUI / जमुई (न्यूज डेस्क) :-

वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की अहम इकाई स्वास्थ्य विभाग सजग और सतर्क है। जानकारी देते हुए Jamui DM अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर सदर अस्पताल परिसर में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) का निर्माण कार्य तीब्र गति से कराया जा रहा है। सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) भवन की दूसरी मंजिल पर शिशु वार्ड के निर्माण के लिए जगह चिह्नित किया गया है। यह वार्ड करीब 150 बेड की क्षमता वाला होगा। बाद में जरूरत के मुताबिक बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।  जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि शिशु वार्ड के लिए चयनित भवन के सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। यहां कोरोना संक्रमित बच्चों की उचित देखभाल के लिए चिकिसक एवं स्वास्थ्यकर्मी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे। वार्ड में दवा , बेड , ऑक्सीजन सिलेंडर , कन्संट्रेटर आदि जीवन रक्षक उपकरणों का भी पुख्ता प्रबंध रहेगा।  डीएम श्री सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तैयार होने वाले डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (शिशु वार्ड) में एक साल से लेकर 14 वर्ष के बच्चों का समुचित इलाज किया जाएगा । 150 बेड वाले शिशु वार्ड का निर्माण कार्य  द्रुत गति से जारी है और यह शीघ्र सुसज्जित रूप में परिलक्षित होगा।  सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने आगे कहा कि संभावित तीसरी लहर में संक्रमित बच्चों के इलाज को लेकर शिशु वार्ड में पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि यहां महामारी  के इलाज के लिए सारे जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे। जो भी संक्रमित बच्चे यहां इलाज के लिए आएंगे , उन्हें समुचित चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Input : Bibhuti Bhushan

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jamui, #Administration, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -