Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
सदर प्रखंड अंतर्गत अमारी गांव के संजीत यादव की पुत्री पूजा कुमारी की शादी को लेकर आशा पायल फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी प्रशांत कुमार उर्फ मुन्ना जी के द्वारा विदाई सामग्री दिया गया। मौके पर संस्था के कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने बताया कि पूजा कुमारी के विवाह को लेकर ट्रंक, तोसक, रजाई ,मसलन , चुनरी ,डिनर सेट, वर वधू का वस्त्र एवं श्रृंगार समान सहित श्रृंगार बॉक्स दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा बाल विवाह दहेज प्रथा पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में सैकड़ों कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री दिया गया है। अपनी बेटी के विवाह के लिए जरूरतमंद माता-पिता संस्था के कार्यकर्ता से संपर्क करके लाभ लें। संस्था के द्वारा विगत कुछ वर्षों से पूरे जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से बाल विवाह को रोकने के लिए भी अनवरत रूप से प्रयास किया जा रहा है।
Social Plugin