गिद्धौर BRC में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित, DPO ने मद को शून्य करने के निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 June 2021

गिद्धौर BRC में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित, DPO ने मद को शून्य करने के निर्देश


【Gidhaur (News Desk) | धनञ्जय कुमार 'आमोद'】 :- 

शनिवार को प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य ने भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से भाग ले रहे एमडीएम डीपीओ सर्वेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य को समग्र शिक्षा अभियान से संबंधित सभी मदों को शून्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मद की राशि शूंन्य कर इसकी सूचना विभागीय कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं।  इसके साथ ही उन्होंने एमडीएम मद को भी शून्य करने की बात कही।  मौके पर जिला लेखापाल अमरेश सिन्हा, एमडीएम प्रभारी आमिर दास, बीआरपी विकास पासवान, मुरारी गुप्ता, वशिष्ठ नारायण यादव , प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा , अमरेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom

Post Top Ad