Gidhaur / गिद्धौर (धंनजय कुमार 'आमोद') :-
शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में अंचलाधिकारी रीता कुमारी व थानाध्यक्ष अमित कुमार के देख रेख में जमीनी विवाद के निपटारे को ले जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कुल 14 मामले आए जिसमे की 06 मामले का निष्पादन किया गया, जबकि 08 मामले लंबित रह गये। वहीं, मामले को लेकर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि जमीनी विवाद के निबटारे को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर जनता दरबार स्थगित कर दिया गया था। अब सप्ताह के हर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े मामलों को निष्पादन किया जाएगा । इस मौके पर जनता दरबार में दर्जनों की तादाद में फरियादी मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Administration, #GidhaurDotCom
Social Plugin