Gidhaur / News Desk (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :-
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने परिसर में पौधे लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी को नशा मुक्त समाज बनाने के साथ-साथ संतुलित प्रकृति के लिए पेड़ पौधे भी लगाना चाहिए। इससे शुद्ध ऑक्सीजन मिलती ही है ,इसके साथ ही समाज में हरियाली के संदेश का भी प्रसार होता है। वहीं, इस दौरान अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डाला।
मौके पर राजस्व कर्मचारी पंकज सिंह, ए एस आई नित्यानंद सिंह, एस आई कृष्णदेव राय के अलावे गिद्धौर थानां के पुलिस जवान मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Administration, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ