गिद्धौर : सिमरिया-धोबघट मुख्यमार्ग होगा अतिक्रमणमुक्त, प्रखण्ड प्रमुख ने स्थापित कराई सामंजस्यता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 28 जून 2021

गिद्धौर : सिमरिया-धोबघट मुख्यमार्ग होगा अतिक्रमणमुक्त, प्रखण्ड प्रमुख ने स्थापित कराई सामंजस्यता


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- गिद्धौर (Gidhaur) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिमरिया-धोबघट मुख्यमार्ग यादव टोला में अतिक्रमण करने से बाधित हो चुके मार्ग पर अब तक जहां प्रशासनिक कार्रवाई शून्य रहने से ग्रामीण उपेक्षित हैं, वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी (Shambhu Keshari) ने तत्परता दिखाई है। श्री केशरी अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर पूरी वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से रूबरू हुए। अतिक्रमण मामले पर प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने ग्रामीणों को समझा -बुझाकर अतिक्रमण हटाने को राजी करवाया। प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई बार लागातार इसकी शिकायत मिल रही थी। ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर जब स्थल पर पहुंचा तो ग्रामीणों की शिकायत को सत्य पाया। ग्रामीणों में आपसी सामंजस्य स्थापित कर रास्ते से अतिक्रमण हटाने को राजी कराया गया है। प्रखण्ड प्रमुख श्री केशरी ने उक्त स्थल पर जल निकासी के लिए समिति व जिले की बैठक में इसके लिए योजना पारित करने की बात कही। मौके पर भाजपा प्रखण्ड महामंत्री सचिदानन्द मिश्र, रणजीत कुमार, अशोक यादव, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


विदित हो, यादव टोला धोबघट के आपसी मतभेद के कारण मुख्यमार्ग को अवैध ढंग से अतिक्रमण करते हुए उसकी स्थिति नारकीय बना दी गई है, जिससे वहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । ग्रामीणों ने अतिक्रमण के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए बीते 21 जून को दर्जनों की संख्या में अंचल कार्यालय पहुंच अंचल अधिकारी के नाम 62 ग्रामीणों से हस्ताक्षतरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमणकारियों से उत्पन्न इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी, पर आज तक इस दिशा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा सकी है।




Post Top Ad -