गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग किनारे खड़े सूखे पेड़ की हुई कटाई, राहत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 जून 2021

गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग किनारे खड़े सूखे पेड़ की हुई कटाई, राहत

 



Gidhaur/News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- राष्ट्रीय राजमार्ग- 333, गिद्धौर -जमुई से सड़क किनारे सूखे पेड़ों की कटाई करने शनिवार को वन विभाग की टीम पहुंची । वहीं, ऐतिहासिक लार्ड मिंटो टॉवर चौक के समीप गोपाल सिंह घर के आगे एवं फर्नीचर गार्डन के समीप वर्षों से सूखे खड़े यूकलिपटस के पेड़ को कर्मियों द्वारा कटान कर लिया गया।


बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े ये सूखे पेड़ राज्यमार्ग पर चलने वाले वाहनों व राहगीरों के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता था। स्थानीय ग्रामीण अजीत ठाकुर, राहुल कुमार, सुबोध सिंह, बबलू साव, भोली सिंह इत्यादि ने बताया कि लगभग तीन वर्ष से मुख्य मार्ग एवं बाजार के किनारे यह सूखा पेड़ हल्की सी भी तेज हवा चलने से पूरा पेड़ हिलने लगता है जिसकी वजह से कभी भी यह पेड़ टूट कर सड़क के बीच एवं घरों व दुकान पर गिरने का भय रहता था, जिससे भारी क्षति होने की संभावना बनी रहती थी। पूछे जाने पर ग्रामीणो ने बताया कि इस पेड़ को हटा लेने की गुहार हम सबों द्वारा वन विभाग के कर्मियों से कई बार लगाई गई थी । वहीं, शनिवार को वन विभाग द्वारा पेड़ काटे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।



Post Top Ad -