ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सोनो : गहरे कुँए में गिरा सांड, समाजसेवी ने किया रेस्क्यू कर दिया पशु प्रेम का परिचय

 


Sono / सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के कन्हया फरका गांव में आपस में लड़ रहे दो साँड एक गहरे कुँए मे जा गिरा। साँड कुँए में गिर जाने की जानकारी जब ग्रमीणों को मिली तो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। वहीं, ग्रामीणों ने जानवरों के प्रति प्रेम का अनोखा परिचय देते हुए रैस्क्यू ऑपरेशन कर साँड को सुरक्षित बाहर निकला। हालांकि, इस दौरान ग्रमीणों ने इसकी जानकारी प्रखण्ड मुख्यालय के अधिकारी के साथ वन विभाग के पदाधिकारियों को भी सूचना दिया। जब किसी एक न सुना तो ग्रमीणों ने कुँए में गिरे साँड को बाहर निकालने का बीड़ा उठाया। वार्ड सदस्य निशिकांत कुमार के सहयोग से जेसीबी व पेपलेन मंगवाया गया। वहीं, इसकी जानकारी चकाई विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी राहुल कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी राहुल कुमार पहुँचे और रैस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा संभाला। ग्रमीणों के सहयोग से तकरीबन दस घण्टे के कड़ी मक्शत के बाद उक्त साँड को गहरे कुँए से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान फोकन मंडल, विकास मंडल,नरेश प्रसाद,निशिकांत कुमार आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया। 


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #Accident, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ