Gidhaur/ गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :- प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत सरसा गांव में अवस्थित माँ विषहरी मंदिर कमिटि द्वारा तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड त्रिरात्रि सीता राम धुन महायज्ञ शनिवार को पुरे नियम- निष्ठा के साथ संपन्न हो गया। बताते चलें, गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के सरसा गांव एवं प्रखंड वासियों के उत्थान हेतु तीन दिवसीय सीताराम धुन महायज्ञ का आयोजन करवाया गया था, जिससे पुरे पंचायत में त्रिरात्रि सीता राम महायज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। मौसम खराब रहने के बाद भी श्रद्धालुओं में काफी भीड़ देखी गई। वहीं, सेवा पंचायत सहित प्रखंड व जिला भर के हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ पूजा के अवसर पर माता सीता व भगवान राम की पूजा अर्चना करने आये तथा पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की एवं मन्नते भी मांगी। श्री श्री 108 अखंड दो रात्रि सीता राम धुन महायज्ञ संपन्न कराने हेतु झारखंड राज्य के बाबाधाम देवघर से आये प्रकांड विद्वान् पंडित द्वारा पुरे प्रखंड के कल्यान हेतु अखंड हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर माँ विषहरी मंदिर कमिटि के सभी सदस्यगण कुलदीप पंडित , दयानंद पंडित, कमलदीप पंडित ,बसंत पंडित ,लक्ष्मण पंडित ,रामप्रसाद पंडित, पप्पू पासवान, हरि पासवान, रवि पासवान , गंगा साव, संजय साव , नवीन भगत,सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Religious, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ