Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-
बरहट थाना इलाके में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बरहट थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी रविंद्र यादव का पास के ही एक व्यक्ति से कई दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा था। उसी बात को लेकर सोमवार की सुबह में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें बबन कुमार समेत तीन लोग घायल हो गए।