Lakshmipur / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखंड के गौरा पंचायत के मोगलवा गांव के सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शाखा कमिटी की बैठक कामरेड तारणी गोस्वामी की अध्यक्षता में की गई. बैठक मुख्य रूप से पार्टी के संगठन विस्तार, स्थानीय समस्या, कोरोना काल मे बिजली बिल माफी, पंचायत चुनाव के अलावे तीन कृषि कानून को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इन सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई. उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के अंचल मंत्री गंगालाल वर्णवाल ने बताया कि बैठक में सौ के लगभग लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया. इस मौके पर कामरेड गंगालाल वर्णवाल के अलावे बीड़ी मजदूर यूनियन एटक जमुई के महासचिव कामरेड सूर्य मोहन रावत, अंचल सदस्य कामरेड पंकज यादव, के अलावे शाखा सदस्य बाबूलाल दास, टिकन दास चन्द्रिका दास, मनोज दास के साथ दर्जनों पार्टी के लोग शामिल थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Lakshmipur, #Meeting, #GidhaurDotCom