Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
अलीगंज प्रखंड के दीननगर गांव से एक नाबालिग दलित लडकी को धर्म परिवर्तन जबरन कराकर उससे निकाह करने को लेकर चंद्रदीप थाना कांड संख्या 62/21 पीडिता के पिता राम बालक रविदास के द्वारा लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था, जिसमें दो समुदाय के बीच यह मामला जुड कर काफी तुल दे रहा था। हलाकि पुलिस ने जिस कांड के नामजद फरार आरोपी पप्पू खान को चंद्रदीप पुलिस ने मंगलवार को दीननगर गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कांड के आरोपी पप्पू खान के घर होने की गुप्त सूचना मिली, जिस पर उसके घर दीननगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस युवक से पुछताछ कर रही है। बता दें कि नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह करने की मामला जिले ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर तुल पकड कर दो समुदाय के बीच जुड गया था और पुलिस के द्वारा 24 घंटों में लड़की को बरामद कर लिया था। लड़की के कोर्ट में बयान के बाद प्रेम प्रसंग का रूप ले लिया था।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Police, #GidhaurDotCom