ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : आढ़ा के PDS डीलर पर SDO ने कराया FIR दर्ज, कालाबाजारी का वीडियो वायरल

Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
 

असरकार भले हर योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं तक शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन ऑनलाइन व मशीनों के माध्यम से करवा रही हो, लेकिन योजनाओं में बिचौलियों हावी व कालाबाजारी, अनियमितता तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने पर विफल साबित हो रही है। तू डाल-डाल तो मैं पात -पात वाली कहावत चरितार्थ होते दिख रही है। अलीगंज प्रखंड के आढा पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता मो. हबीब उल्लाह के द्वारा एक सप्ताह से एक जुगाड गाड़ी से रात में अनाज की कालाबाजारी की वीडियो बनाकर शोसल मीडिया व फेसबुक पर वायरल कर दिया गया था।तथा कुछ ग्रामीणों ने राशन वितरण में मनमानी व लापरवाही करने की शिकायत एसडीओ जमुई से किया था, जिस पर अनुमंडलाधिकारी जमुई प्रतिभा रानी के निर्देश पर अलीगंज प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर डीलर मो. हबीब उल्लाह के खिलाफ कालाबाजारी व अनियमितता बरतने को लेकर कांड संख्या  65/21 के रूप में दर्ज कराया गया है। एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि अनाज वितरण व कालाबाजारी डीलर के द्वारा किया जा रहा है। मामला सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #PDS, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ