Jamui/ जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- सोमवार को सदर अस्पताल, जमुई में प्रबोध जन सेवा संस्थान के बैनर तले विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर आयोजित हुई। उक्त शिविर में जिले भर से 09 नए रक्तवीरों ने रक्तदान कर दिवंगत रक्तवीर शिरोमणि को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी।
संस्थान के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने बताया कि बीठलपुर निवासी कमलेश सिंह के पुत्र रक्तवीर शिरोमणि बीते 26 मई 2021 को एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हो गए थे। दिवंगत शिरोमणि महज 24 वर्ष की आयु में ही 8 बार जरुरतमंदो के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिशाल पेश की। उन्होंने बताया कि शिविर में 9 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही रक्तदान को इच्छुक एक लड़की कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नहीं कर सकी । इस दौरान रक्तपुरोधा काहे जाने वाले मनोज सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र दिया गया।
मौके पर संस्थान समन्वयक ऋषभ भारती, पर्यावरण मित्र हरेराम कुमार, बाल कृष्ण, सोनू कुमार, शिवजीत सिंह, लड्डू मिश्रा, रचना झा, राणा अभिजीत, पिंटू पांडे, सोनू कुमार, गुलशन, अमन कुमार, सोनू कुमार भगत इत्यादि कई रक्तवीरों ने रक्तदान कर शिरोमणि को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #Homage, #GidhaurDotCom