Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
शुक्रवार को ग्राम पंचायत राज मौरा में परामर्शी समिति के कार्यकारिणी की बैठक पंचायत भवन मौरा में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे परामर्शी समिति के अध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह ने सर्वसम्मति से सरकार के गाईडलाइन के अनुसार टाइड और अनटाइड योजना के क्रियान्वित पर अपनी सहमति दी।
मुखिया ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन्स के अनुरूप टाइड और अनटाइड योजना पंचायत में विकास को गति देने में महत्वकांशी भूमिका निभाएगी।
बैठक में बैठक में पंचायत सचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष मालती देवी के अलावे अन्य परामर्शी सदस्य शामिल हुए।