Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवियो ने किया वॄक्षरोपण, लोगों से की पौधरोपण की अपील।

Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड क्षेत्र में समाजसेवीवियो ने पीपल व वरगद तथा फलदार पौधे लगाए और हर लोगों से किया एक -एक पौधे लगाने की अपील। शनिवार को अलीगंज प्रखंड के हिलसा गांव में समाजसेवी सह वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभुदयाल सिंह ने व समाजसेवी सुलेखा देवी व पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी ने दर्जनों फलदार व छायादार पेड़ लगाकर हर लोगों से अपने शादी की सालगिरह व जन्मदिवस पर तथा शादी समारोह व बच्चे के जन्म पर पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों से सभी लोग वाकिफ हैं। आक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर लोगों को आज पर्यावरण दिवस के मौके पर संकल्प लेते हुए एक-एक पौधे लगानी चाहिए। वयोवृद्ध कांग्रेसी प्रभुदयाल सिंह ने कहा कि जब तक पर्यावरण संतुलित नही होगी तब तक हमलोग सुरक्षित नहीं होंगे। पर्यावरण संतुलित करने के पौधरोपन जरूरी है। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लेकर हर लोग एक -एक पौधा जरूर लगायें। इस मौके पर शशिशेखर सिंह मुन्ना; समर कुमार, कृष्ण कुमार, गोविन्द कुमार, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा सहित दर्जनों लोगों ने इस मौके पर एक-एक फलदार व छायादार पेड़ लगाकर हर लोगों को पौधे लगाने की अपील।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Plantation, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ