खैरा : देहरीडीह की निधि का हुआ जेल अधीक्षक पद पर चयन, हर्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 20 जून 2021

खैरा : देहरीडीह की निधि का हुआ जेल अधीक्षक पद पर चयन, हर्ष

Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-

खैरा प्रखंड के देहरीडीह निवासी निधि कुमारी का चयन जेल अधीक्षक के पद पर किया गया है. बीपीएसएससी के द्वारा आयोजित परीक्षा में निधि ने अपना परचम लहराया है, जिसके बाद उसके परिजनों में हर्ष है. देहरीडीह निवासी परशराम दुबे की पुत्री ने अपनी इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. बताते चलें कि उसके पिता परशुराम दुबे भी बीएमपी-5 में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. यह भी बता दें कि  निधि ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस पद के लिए आयोजित परीक्षा में जेल अधीक्षक पद के लिए कुल 80 पुरुष और 45 महिलाओं का चयन किया गया था. तथा कुल 12543 पद में इसने दूसरा स्थान हासिल किया है.

Post Top Ad -