बरहट : मलयपुर के आंजन नदी में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 18 जून 2021

बरहट : मलयपुर के आंजन नदी में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत

 

Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- शुक्रवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के आंजन नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। इसकी खबर मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मलिया टोला निवासी संतोष साह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई। एक युवक का नदी में स्नान करने के दौरान डूब कर मौत हो गई। वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह तकरीबन 10:30 बजे मलयपुर गांव के चार युवक अभिषेक, राहुल, मनीष व धर्मेंद्र आंजन नदी स्नान करने गए थे। अभिषेक व मनीष नहाने के लिए नदी में उतर गया था। जबकि उसके दो दोस्त राहुल व धर्मेंद्र ऊपर ही बैठा रहा ।इसी बीच नदी में स्नान कर रहे अभिषेक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने को मनीष जब आगे बढ़ा तो वह भी पानी की चपेट में आ गया। दोनों दोस्तों को पानी में डूबते देख बाहर बैठे दोनों दोस्त शोर मचाते नदी में कूद गए। दोनों दोस्तों ने किसी तरह मनीष को बाहर निकाला जबकि अभिषेक गहरे पानी में समा गया। इसी बीच चीख -पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े हुए वहां पहुंचे और नदी में उतर ढूंढने का काफी प्रयास किया, किंतु युवक नहीं मिला। वहीं कुछ देर के बाद पैंघी गांव के तेराकीयो की मदद तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद नदी में उतरे युवकों ने डूबे युवक को खोज कर अस्पताल पहुंचाया। खोज निकाला।जहां जांचोपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के पिता मलयपुर बाजार में फल बेचकर परिवार का गुजारा कर रहे थे ।मृतक दो भाइयों में बड़ा था । घटना के दिन मृतक के पिता फल लाने बाहर गए हुए थे। इस हादसे की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर स्थानीय थाना जांच पड़ताल में जुट गई।



Post Top Ad -