गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में प्रति परिवार 6 मास्क वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 18 जून 2021

गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में प्रति परिवार 6 मास्क वितरित

 


Gidhaur/ Ratanpur (गिद्धौर/रतनपुर) :- गिद्धौर प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्रों एवं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा पंचायत के सभी परिवार को 6 मास्क प्रति पारिवार मास्क वितरण की कवायद भी तेज है। कोरोना से बचाव के लिए पंचायतों में जागरूकता फैलाने के साथ साथ मास्क का वितरण भी तेजी से किया जा रहा है।

शुक्रवार को रतनपुर पंचायत के वार्ड नं. 5 में उप मुखिया सह संजू देवी एवं समाजसेवी श्रवण कुमार द्वारा एवं वार्ड नंबर 2 में वार्ड सदस्य रेखा तिवारी, वार्ड सचिव अशोक कुमार के द्वारा वार्ड वासियों के बीच मास्क के बांट रहे हैं। बताया गया है कि पंचायतों द्वारा नि:शुल्क मास्क का वितरण सरकारी निर्देशों के आलोक में पंचायत में उपलब्ध करायी गयी राशि से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पंचायतों में जीविका संगठन के तहत बनाये गए समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश से पंचायतों को जीविका या खादी ग्राम संगठन से मास्क क्रय करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है ।

मौके पर गीता देवी, लीला देवी, मीना देवी, सुनील सिंह, मोहन सिंह, लड्डू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


 

Post Top Ad -