सोनो पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन किया जब्त, बरामद हुई शराब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 22 जून 2021

सोनो पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन किया जब्त, बरामद हुई शराब

Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर मंगलवार को पुलिस द्वारा एक बोलेरो में भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया। 
जानकारी अनुसार्,  रात्रि गश्ती के दौरान सुबह पुलिस जब वापस लौट रही थी, तो उसी वक्त सोनो- चकाई मुख्यमार्ग एनएच 333  चाननटाँड गाँव के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। 
जब उसकी जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब लदा हुआ पाया गया। वाहन को सोनो थाना लाया गया, जिसमें 750एमएल की 216 बोतल इंपिरियम ब्लू  , 375 एम एल की 119 बोतल इंपिरियम ब्लू ,750 एम एल की 12 बोतल रौयल स्टेग और 500एम एल की दो पेटी किंगफिशर शराब बरामद हुई।   पुलिस ने गाड़ी नंबर जे एच 13 ए  2210 को जब्त कर अज्ञात वाहन मालिक और चालक के ऊपर मामला दर्ज कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Post Top Ad