ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा पुलिस ने चलाया बाइक- मास्क चेकिंग अभियान, वसूला ₹ 7000 जुर्माना

 Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- नक्सलियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार एवं जिला बल के जवानों ने खैरा चौक पर मंगलवार को वाहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहियों वाहन की ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस , डिक्की एवं बिना मास्क के बाइक चला रहे चालकों के कागजातों की बारीकी से जांच की गई । जिन वाहनों की कागजातों में त्रुटि पाई गई, उन्हें फाइन किया गया। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कुल 15 मोटर साइकिल को जब्त किया गया, और बिना मास्क के लोगों से पांच-पांच सौ रुपए चालान काटा गया। थानाध्यक्ष सीधेश्वर पासवान ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मास्क- वाहन चेकिंग की जा रही है। शराब माफिया एवं अपराधी किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखे जाएंगे एवं बिना मास्क के बाइक चलाते पकड़े गए उनसे भी जुर्माना शुरू किया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ