Jhajha / झाझा (न्यूज़ डेस्क) :- वैभव की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर सर्वदलीय राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठन के सदस्यो ने समाजसेवी घनश्याम गुप्ता के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर दुर्गामंदिर चौक पर पहुंचकर विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया। विरोध मार्च मे शामिल धर्मदेव यादव, विनोद यादव, सूर्यावत्स, विनय यादव, एनुलअक, श्यामसुंदर पासवान, योगेंद्र रावत, राजू यादव, कृष्णा साव, महानंद हरि, अरबिंद पासवान, सुबोध यादव सहित अन्य लोगो ने अपने हाथो में तख्ती लेकर 12वां दिन होने के बाद भी अब तक पुलिस लापता वैभव की तलाश करने में नाकामयाब रहा,पुलिस प्रशासन से जो उम्मीद थी वह अब तक सही साबित नहीं हो रहा है आदि नारा लगाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। सर्वदलीय कमिटि के नेताओ ने बिहार सरकार से मांग किया कि अविलंब झाझा थाना प्रभारी का तबादला किया जाय और जल्द से जल्द वैभव को सकुशल बरामद किया जाय। वैभव के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।जिससे युवक की बरामदगी हो सके। लोगों ने इस मामले का सीबीआई से जांच करवाने का भी मांग किया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया कि बुधवार को अंबेडकर चौक से मशाल जूलूस निकालकर वैभव की सकुशल बरामदगी का मांग वरीय पदाधिकारी से किया जायेगा।
Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jhajha, #Protest, #GidhaurDotCom