JHAJHA / झाझा (न्यूज़ डेस्क) :- पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल मंगलवार को झाझा थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान थाना में लंबित कांडों का जायजा किया और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बिभिन्न केस से संबंधित फाइलों का जांच भी किया, साथ ही एसपी श्री मंडल ने कहा कि लंबित केसों का जल्द निष्पादन करें।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने केस रिव्यू के दौरान झाझा थाना में मौजूद कमी को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानो को चुस्त-दुरुस्त ड्यूटी करने का निर्देश दिया। पिपराडीह निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र वैभव के अपहरण मामले में एसपी ने बताया कि उसके माता पिता से हर एक बिंदुओं पर जानकारी ली गई है और युवक की बरामदगी के लिए फोन डिटेल सहित अन्य बिंदुओं पर मैं खुद जांच कर रहा हूँ। इस मामले में दो लोग की गिरफ्तारी भी हुई है। जल्द ही वैभव को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और उसके बाद हर रहस्य से पर्दा उठेगा। वहीं, कटहराटांड में रोहित हत्याकांड मामले में एसपी ने कहा घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अवश्य होगी। पीड़ित परिजनों के ब्यान के आधार कार्रवाई की जा रही है। शहर में ब्राउन शुगर के तस्कर गिरोह के सदस्यों को जल्द हिरासत में लिया जाएगा। मौके पर एसपी अभियान सुधांशु कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jhajha, #Police, #GidhaurDotCom